शारजाह: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 56वां मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद अब हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 17.1 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 39 के स्कोर तक रोहित शर्मा (4) और क्विंटन डी कॉक (25) के रूप में दो झटके लगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जुटाए।

शाहबाज नदीम ने मैच के 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (36) और क्रुणाल पंड्या (0) को आउट कर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया। इसके अगले ही ओवर में सौरभ तिवारी (1) भी चलते बने। आलम ये रहा कि मुंबई की आधी टीम महज 82 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

ईशान किशन ने 33 रन की पारी खेली। उनके बाद किरोन ने अंतिम ओवरों में तेजी दिखाते हुए महज 25 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 41 रन बनाए, जिसके दम पर मुंबई सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। विपक्षी टीम की तरफ से संदीप शर्मा को 3, जबकि जेसन होल्डर और शाहबाज नदीम को 2-2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने अटूट साझेदारी करते हुए 17 गेंदें शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी। वॉर्नर 58 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 85, जबकि साहा ने 45 बॉल में 8 बाउंड्री के दम पर 58 रन बनाए।