प्रयागराज:
कोई भी सफल इन्सान एक साधारण आदमी ही होता हैं. केवल उसका फोकस एक लेज़र जैसा होता हैं। ये बातें वस्तु एव सेवाकर एडिशनल कमिश्नर श्री हरिराम चौरसिया ने एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी द्वारा आयोजित “प्रतिभा प्रणाम समारोह” में बतौर मुख्य अतिथि ने कही। उन्होंने आगे कहा कि यदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करनी है तो “जो कुछ भी तुम्हें कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उस जहर को त्याग दो।” विशिष्ट अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक बहराइच के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष श्री राम मिलन मिश्रा ने एसएससी जेई भर्ती परीक्षा 2022 में सफल सभी छात्रों को बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में असफलताओं से मत घबराइए, ये तो आनी ही हैं। समस्याओं के बिना जीवन की सुंदरता नहीं है।

सुपर क्लाइमैक्स अकादमी के निदेशक इंजीनियर मारूफ अहमद ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भविष्य में इसी तरह सफलताएं अर्जित करें और अपने देश के विकास में अपना योगदान दें और पैरेंट्स को इसी तरह गौरवांवित करें । सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे प्रयागराज श्री मोहित सिंह ने कहा कि आज के प्रतियोगी युवाओं को परीक्षाओं में सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ धैर्य बहुत ही आवश्यक है।

कार्यक्रम की शुरुवात ज्ञान की अधिष्ठान मां सरस्वती पूजा और दीप प्रज्वलन से हुआ। ऐश्लीषा गुप्ता ने सरस्वती वन्दना,रूपा गोंड और नंदिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर हर किसी को आकर्षित कर लिया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने एसएससी जेई भर्ती परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर 9वीं रैंक हासिल करने वाले जय सिंह मौर्य और 24वीं रैंक हासिल करने वाले अखिलेंद्र प्रताप केसरी को उनके पैरेंट्स के साथ ग्यारह हजार रूपए का चेक , मेडल और मोमेंटो, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि ने कोमल कुमार ( 85वीं रैंक ), मनीष कुमार यादव (49वीं रैंक ), गौरव कुमार ( टॉप रैंक एससी) , महेश कुमार ( 118वीं रैंक ) , विशाल यादव ( 184वीं रैंक ) , अभिषेक अग्रहरी ( 21वीं रैंक ) , आशीष कुमार चौहान ( 95वीं रैंक ) , संजीव शर्मा ( 25वीं रैंक ) समेत अन्य सीपीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित मोहम्मद अरमान, सुनील कुमार, रमाशंकर विश्वकर्मा , अवनीश कुमार, अभिषेक कुशवाहा, निशांत सिंह, पवन कुमार पांडेय, विकाश कुमार वर्मा, रजत गुप्ता, आबाद कुमार प्रसाद, आकाश गुप्ता, आकाश कुमार, कुमार गौरव यादव, चंद्र मणि सिंह, शिवम, रोहित मौर्या,धनंजय कुशवाहा, शिवेंद्र कुमार यादव, आशीष कुमार चौहान और अवधेश यादव के साथ उनके पैरेंट्स को सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य डिपार्टमेंट में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित छात्रों पुनीत कुमार सिंह, प्रशांत दुबे, राम आशीष यादव, विपिन भारती, विनीता सिंह, ठाकुर प्रसाद, किशन कुमार पटेल, अजय पाल सिंह, प्रत्युष कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार सिंह, रोहित मौर्य , ऋषभ कुमार, राम सिंह को उनके पैरेंट्स के साथ सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्योति कुमारी, निदा फातिमा , सनी सरोज, निशा वर्मा, सोनाली बघेल, अमन गोंड और सुधा सैनी ने भारतीय साहित्य, संस्कृति और कला , माता,पिता और गुरु की महिमा आधारित विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां देकर पैरेंट्स और गुरुजनों को मोहित कर लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हुए पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ मंच पर सम्मान पा कर गौरव की अनुभूति कर रहे थे। वरिष्ठ पत्रकार दया शंकर त्रिपाठी ने कहा कि निः संदेह जिस तरीके से प्रयागराज शिक्षा नगरी में आज सैकड़ों अभिभावकों और सफल छात्रों का सम्मान हुआ है, इससे अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्था की जो सोच छात्रों के
संस्कार और सफलता को लेकर केंदित है ,निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि मुझे बच्चो अभिवावकों से बातचीत से जो जानकारी मिली कि प्रतिवर्ष आर्थिक स्थिति से कमजोर सैकड़ों विद्यार्थी इस संस्था में निः शुल्क पढ़ाई करते हैं।

कार्यक्रम में सुआट्स की प्रो डॉ प्रियंका सिंह, श्री ओ पी तिवारी, इलेक्ट्रिकल एव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष पारुल श्रीवास्तव, शशि भूषण सिंह, निर्भय सिंह, अभय सिंह, नवीन वर्मा, रवि शंकर वर्मा, अंबरीश श्रीवास्तव, निर्भय सिंह, जीतू शाक्य, सुमित कुमार सेंगर, अतुल प्रजापति, मुकेश देवांगन और सुरेंद्र वर्मा आदि अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सफल छात्रों को अपने पद पर निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करने की शपथ भी दिलाई गई, इसके साथ ही कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के चीफ मेंटर अरहम सिद्दीकी ने आज के बदलते भौतिकवादी संसार में दहेज अभिशाप , माता पिता के प्रति संतानों के कर्तव्य और नारी सुरक्षा पर ढेर सारी बातों से सफल विद्यार्थियों को जीवन की वास्तविक खुशियों को सजोने की बात कही।