टीम इंस्टेंटखबर
दो रोज़ पहले संजय निषाद के नेतृत्व वाली निषाद पार्टी ने भाजपा के साथ लखनऊ में संयुक्त रैली का आयोजन हुआ था, माना जा रहा था की इससे भाजपा को बहुत मज़बूती मिलेगी, लेकिन पासा उल्टा पड़ता हुआ मालूम पड़ रहा है क्योंकि आज निषाद पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। उनके संगठन के सैकड़ों लोगों ने उनका साथ छोड़कर आज समाजवादी पार्टी् का दामन थाम लिया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई।

सपा एमएलसी और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संघर्ष के समय सपा को हाथ मजबूत करने वाले इन वीरों का पार्टी में हमेशा सम्मान ​बरकरार रहेगा। वह प्रमुख नेता जिन्होंने पार्टी ज्वाइन की।

दरअसल रैली में आये संजय निषाद की पार्टी के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्हें बताया गया था कि रैली में गृह मंत्री अमित शाह निषादों को आरक्षण की घोषणा करेंगे, मगर ऐसा हुआ नहीं। निषाद समुदाय के लोग इस ठगी से काफी नाराज़ हैं. रैली वाले दिन ही एक इस समाज के काफी लोग कह रहे थे कि भाजपा के साथ अब सिर्फ संजय निषाद ही अकेले जायेंगे और आज की सपा में जॉइनिंग से बात में काफी दम दिखा रहा है.