नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के बयान को लेकर हमला बोला है। दरअसल, एक बयान में डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना से निपटने में पीएम मोदी के काम की सबको तारीफ करनी चाहिए। अब इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि देश कितने और एक्ट ऑफ मोदी झेलेगा।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं। देश कितने और #ActOfModi झेलेगा?”

मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं।

बता दें कि कोरोना के के मामले देश में अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि लोगों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से कोरोना बढ़ा है।