टीम इंस्टेंटखबर
चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी किस सीमा तक जा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं, यूपी चुनाव के बीच एक वीडियो आज सुबह से वायरल हो रहा है जिसमें रॉबर्ट्सगंज में सोनभद्र के भाजपा विधायक भूपेश चौबे मंच पर कान पकड़कर उठक बैठक करते हुए नज़र आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रावर्टसगंज के समीप भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन यानी बूथ लेवल एजेंट, बूथ अध्यक्ष और बुथ प्रभारी का सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे मंच से कार्यकर्ताओं के सामने कान पकड़कर उठक बैठक करते नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से 5 साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि 5 साल में कार्यकर्ताओं का फोन नहीं उठाने पर वह माफी मांग रहे हैं। मंच से प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बता दें कि बीते मंगलवार का यह वीडियो बताया जा रहा है।

यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए आज 9 जिलों पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव,रायबरेली, फतेहपुर और बांदा में मतदान हुआ। चौथे चरण के 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। चौथे चरण में 2 करोड़ 12 लाख 90 हजार 564 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 14 लाख 3 हजार 306 पुरुष मतदाता है, 98 लाख 86 हजार 286 महिला मतदाता हैं। वहीं 972 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।