आगरा: आगरा में ताजमहल परिसर (tajmahal premises) में विजयादशमी के मौके पर एक हिंदूवादी संगठन (Hinduist organization) के दो लोगों ने भगवा झंडा फहराया और शिव चालीसा का पाठ किया। इस घटना के बाद ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

हिन्दू जागरण मंच से जुड़े हैं लोग
एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार्यकर्ताओं मे एक हिंदू जागरण मंच (hindu jagran manch) से जुड़ा है। इस शख्स की पहचान गौरव ठाकुर (gaurav thakur) के तौर पर हुई है। ठाकुर ने खुद का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह बैठकर शिव चालीसा पढ़ता नजर आता है जबकि उसके पीछे खड़ा शख्स भगवा झंडा लहराता है।

ताज को मानता है शिव मंदिर
ठाकुर ने बताया कि वह ताज महल को शिव मंदिर मानता है जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने गिरा दिया और इसे एक मस्जिद में बदल दिया। उसने दावा किया, ‘हमारे लिए ताज एक प्राचीन शिव मंदिर है। हमने पहले भी परिसर में पूजा की है।’

CISF ने पकड़ने के बाद छोड़ दिया
रिपोर्ट्स के अनुसार ताज की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली CISF ने दोनों कार्यकर्ताओं को उस समय पकड़ लिया जब वे भगवा झंडा लहरा रहे थे। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।