लखनऊ
अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज अन्तर्राश्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्रामीण महिलाओं को सम्मानित करते हुये कहा कि पार्टी ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करेगी, ताकि वह सिर्फ एक गृहणी न होकर घर की देहरी के अन्दर तक सिमटी रहे। हिन्दू महासभा के आह्वान पर आज प्रदेशभर में विभिन्न पदाधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें उपहार प्रदान कर आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया, इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सीतापुर जनपद में कई ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न उपहारों को प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के दौर में जिस तेजी दुनिया आगे बढ़ रही है, उसमें ग्रामीण महिलाओं को भी हिस्सेदारी निभाने के लिये आगे आना चाहिए, इसके लिये हिन्दू महासभा खासकर ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम करेगी। श्री त्रिवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती सुविधाओं को लाभ उठाते हुये उन्हें डिजिटली शिक्षित होने के साथ घर की देहरी से बाहर निकल कर अपनी जीविका का साधन को अपनाना चाहिए, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें।