लखनऊ: कानपुर मुठभेड़ (kanpur shootout) का मुख्य आरोपी विकास दुबे एनकाउंटर में आज मारा गया। विकास दुबे के एनकाउंटर पर विपक्ष के नेता सवाल उठाने लगे हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) की निगरानी में विकास दुबे एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मायावती ने आज ट्वीट कहा, ”कानपुर पुलिस हत्याकांड (kanpur police massacre) की और साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्य प्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने व उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, ”यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इंसाफ मिल सके। साथ ही, पुलिस व आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।”