कहा–वैचारिक मतभेद से सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं


जयपुर: कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) ने मीडिया के जरिए सचिन पायलट से अपील की कि वह कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में शामिल हों और खुले मन से पार्टी के सामने अपनी बात रखें. उन्होंने सचिन के साथ अन्य विधायकों से भी अपील की कि वह पार्टी से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए स्वतंत्र हैं और अगर उन्हें किसी प्रकार की शिकायत या संदेह हो तो अविनाश पांडे को फोन कर सकते हैं.

सरकार कमजोर करना ठीक नहीं
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद पैदा हो जाता है, लेकिन ऐसी स्थिति में अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार का मतभेद है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) और राहुल गांधी से मिलकर इसका समाधान निकाला जा सकता है. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के जरिए अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं है.

डराना चाहती है भाजपा
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जांच एजेंसियों (investigating agencies) के जरिए लोगों को डराना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार जांच एजेंसियों को आगे कर देती है. आज कांग्रेस के नेताओं को छापेमारी के जरिए परेशान करने की कोशिश कर रही है.

जारी किया व्हिप
कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है, साथ ही एक व्हिप (whip) भी जारी किया है, जिसके अनुसार जो भी विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.