तेहरान: लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने सोमवार की शाम इस्राईल के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है और इस अवैध शासन के एक टैंक को निशाना बनाया है। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने इस्राईल के एक सैन्य कारवां को तबाह करने की कोशिश की है।

इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने कई ट्वीट करके इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट में हिज़्बुल्लाह के इस हमले को “सुरक्षा दुर्घटना” का नाम देते हुए लेबनान व इस्राईल की सीमा के क़रीब रहने वाले सभी लोगों से कहा है कि वे न तो अपने घरों से बाहर निकलें और न ड्राइविंग करें। उन्होंने कहा है कि इस घटना की पूरी समीक्षा के बाद ही इसका ब्योरा दिया जाएगा। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इस्राईल की सीमा में घुस आए हैं और हमने उन पर हमला किया है लेकिन अंजाम के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

इसरायली प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू ने भी संसद की एक तत्काल बैठक में कहा है कि उत्तरी सीमा पर जो कुछ हो रहा है उस पर हम लगातार नज़र रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस्राईल पर किसी भी तरह के हमले के लिए लेबनान व सीरिया के अधिकारियों को ज़िम्मेदार माना जाएगा।

इस बीच अनातोली समाचार एजेंसी ने लेबनान के रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाके अलग़ज़ीर नामक गांव से इस्राईल में घुस गए और उन्होंने इसरायली सेना के एक कारवां को ध्वस्त करने की कोशिश की। सूत्र का कहना था कि इस समय भी शबा फ़ार्म्ज़ और अलग़ज़ीर में धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और दोनों पक्षों के बीच झड़प जारी है। इस्राईली मीडिया का कहना है कि हिज़्बुल्लाह ने इसरायली सेना के एक टैंक को ध्वस्त कर दिया है।