लखनऊ
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत महिला सरकारी अस्पताल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएससी), इंदिरा नगर लखनऊ में एड्स जागरूकता अभियान चलाया I इस अभियान के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने यूसीएससी, इंदिरा नगर लखनऊ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि गुप्ता के सहयोग से अस्पताल में उपस्थित लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया तथा सूचनात्मक ब्रोशर का वितरण किया I स्वयंसेवकों ने सभी लोगों को एड्स के लिए जागरूक करने हेतु रेड रिबन लगाया व उन्हें एड्स से बचाव के बारे में अवगत कराया I डॉ रश्मि गुप्ता ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना की I

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “एड्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने हेतु आज हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “विश्व एड्स दिवस 2022” के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I एड्स के बारे में जागरूकता फैलाकर ही इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सकता है I क्योंकि यह रोग न ही छूत से फैलता है और ना ही किसी मच्छर के काटने से I एड्स फैलता है असुरक्षित यौन सम्बन्ध से, एच.आई.वी. संक्रमित सीरिंज से, एच.आई.वी. संक्रमित माता से पैदा हुए शिशु में या एच.आई.वी. संक्रमित खून से I इन सबसे बचकर व सुरक्षित तरीके अपनाकर हम इस बीमारी के खिलाफ जंग जीत सकते हैं I हम आप सबसे यह अपील करते हैं कि इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाएं व देश को इस बीमारी से बचायें I