फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी: साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर में संचालित हो रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन की शुरुआत प्रतिदिन की भांति स्वयंसेवकों द्वारा ध्वजारोहण आदि से की गई तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रवक्ता गण यूपी सिंह, के के वर्मा, वीर प्रताप ,दीपक वर्मा ,मोहम्मद जावेद ,राधा वर्मा व राजकुमार जी के नेतृत्व में प्रबंधक साईं ग्रुप ऑफ कॉलेज विपिन राठौर के सुझाव पर चयनित क्षेत्र तहसील प्रांगण व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य विस्तृत पैमाने पर किया गया तथा लोगों को गुटखा खाकर गंदगी ना करने के लिए जागरूक किया गया धूम्रपान व नशाबंदी रोकने हेतु प्रचार प्रसार की गई तथा शपथ भी दिलाई गई तहसील प्रांगण में तहसीलदार महोदय ने भी स्वयंसेवकों से मुलाकात की व उक्त विषयों पर विविध संवाद व सवाल किए उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग है तथा सभी का कर्तव्य है कि इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं तहसील परिसर में बार महामंत्री प्रदीप कुमार निगम ने स्वच्छता को मानव जीवन की दैनिक दिनचर्या में शामिल करने को कहा एडवोकेट अनिल कुमार मौर्य ने स्वच्छता से ही समाज का विकास संभव है तहसील परिसर में तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह जी ने स्वयंसेवकों को धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि आप के साथ-साथ आपके आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं स्वयंसेवकों से चर्चा करते हुए बताया कि छात्र जीवन में आप लक्ष्य बनाएं और लक्ष्य की प्राप्ति तक आपको सतत प्रयास करने चाहिए। बौद्धिक सत्र की शुरूआत भी प्रतिदिन की तरह ही सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके उन्हें माल्यार्पण करके किया गया तथा अतिथियों का आभार प्रशासक प्रमुख उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवकों द्वारा डॉक्टर कंचन गुप्ता के निर्देशन में किया गया सरस्वती वंदना काजल व उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया अतिथियों का स्वागत आशुतोष जी राव प्राचार्य साईं डिग्री कॉलेज द्वारा किया गया। कालेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता मनीष वर्मा ने बैलेंस डाइट एंड योगा पर अपने विचार रखे इसके लिए गीता व अन्य धार्मिक ग्रंथों का उद्धरण दिया संतुलित शाकाहार व अल्पाहार पर अपना मत रखा सत्येंद्र सर युगांतर इंटर कॉलेज ने स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया गुरु मिलन वर्मा प्रतिभा इंटर कॉलेज ने अपने छात्र जीवन में एनएसएस के यादों को ताजा किया एनएसएस से व्यवहार व आचरण में हुए परिवर्तन उनकी चर्चा की। डॉ राम सिंह प्राचार्य जीआईसी निंदूरा ने बताया कि व्यावहारिक जीवन में एनएसएस का प्रभाव मैंने देखा है एनएसएस व स्काउट के लोगों का व्यवहार समाज में अलग दिखाई देता है इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है धैर्य का विकास होता है अनुशासन जीवन का अंग हो जाता है सेवा का प्रसार बेसिक होना चाहिए समाज को लाभान्वित होने वाला होना चाहिए एनएसएस की बातों को आत्मसात करना चाहिए सेवा भाव से जीवन का प्रत्येक लक्ष्य पूरा होता है। चंद्रभान वर्मा आरआर इंटर कॉलेज मसूदपुर ने संतुलित आहार, संतुलित योगा, संतुलित काया से हम संतुलित जीवन जी सकते हैं ऐसा सुझाव दिया एनएसएस किए व्यक्ति का किसी भी कार्य को करने में शर्म नहीं आती ऐसा उन्होंने कहा। वीर प्रताप प्रवक्ता साईं कॉलेज ने कहा कि यदि जवानी को जय तक ले जाना है तो निरंतर परिश्रम करना होगा एनएसएस इसी को सिखाता है परिश्रम से विकास ऐसा मिले जो सतत हो। साईं लॉ कॉलेज के प्रवक्ता दिग्विजय सिंह ने संतुलित भोजन और योगा पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि योगा और संतुलित भोजन में बहुत गहरा संबंध है संतुलित भोजन और योगा को अगर जीवन का अंग बनाया जाए तो जीवनप्रत्याशा बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा ।मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भोजन वैज्ञानिक और संतुलित होना चाहिए भोजन में स्वाद के जगह पर स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि भोजन शाकाहारी है या मांसाहारी। कार्यक्रम का समापन मुख्य प्रशासक उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के उप कार्यक्रम अधिकारी दीपक वर्मा व केके वर्मा की उपस्थिति सराहनीय रही उन्होंने अतिथियों से लेकर स्वयंसेवकों तक सभी को किसी भी प्रकार का असुविधा का सामना नहीं होने दिया भोजन व्यवस्था में मुख्य रूप से गृह विज्ञान की प्रवक्ता शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों पल्लवी वर्मा प्रियांशी कश्यप उमा देवी आरिफा खातून नेहा वर्मा अमरीन दीक्षा वर्मा सेजल वर्मा खुशी पटेल प्रीति सिंह प्रिया वर्मा सविता सिंह कोमल वर्मा का अतुलनीय योगदान रहा दुर्गेश सिंह प्रवक्ता भूगोल ने अपने जीवन में घटित सत्य घटना पर आधारित गाने व कविताएं प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन उदय प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया