टीम इंस्टेंटखबर
सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देश में अप्रैल-मई की तुलना में अब कोरोना केस भले ही कम हो गए हैं फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि अभी भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। ऐसे में सभी राज्यों को त्योहारों के दौरान सख्ती बरतनी होगी।

गुरुवार को देशभर के आंकड़ों में बहुत ज्यादा उछाल देखा गया, जहां नए मरीजों की संख्या 46 हजार से ज्यादा रही।

मंत्रालय ने कहा कि केरल एकमात्र राज्य है जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, जबकि चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दस हजार से एक लाख तक है। देश के 41 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर दस फीसदी से अधिक है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर अब भी जारी है। दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है और इसलिए हमें सभी एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सितंबर और अक्टूबर के महीने हमारे लिए अहम हैं क्योंकि हम नए त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाए जाने चाहिए।