टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे पर किसी भी समय आतंकी हमले की ब्रिटेन की ओर से चेतावनी जारी की गई है

रोएटर्ज़ के अनुसार ब्रिटेन के विदेशमंत्री के संसदीय एवं रक्षा मामलों के सलाहकार James Heappey ने कहा है कि एसी बहुत सी रिपोर्टें मौजूद हैं जो यह दर्शाती हैं कि आतंकवादी, काबुल हवाई अड्डे में मौजूद लोगों के विरुद्ध किसी हमले की योजना तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने ने गुरूवार को चेतावनी देते हुए कहा कि दाइश के आतंकवादियों की ओर से काबुल हवाई अड्डे पर निकट भविष्य में आत्मघाती कार्यवाही किये जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ चुकी है।उन्होंने कहा कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के लिए पश्चिमी देश, तालेबान पर ही निर्भर हैं।

काबुल हवाई अड्डे पर अभी भी बहुत बड़ी संख्या में एसे लोग मौजूद हैं जो अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने भी बुधवार की शाम को अपने नागरिकों को सचेत किया था कि वे फिलहाल काबुल हवाई अडडे न जाएं।

दूसरी ओर बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्ज़ेंडर डीक्रो ने बताया है कि उनको अमरीकी सूत्रों से सूचना मिली है कि काबुल हवाई अडडे में या उसके इर्दगिर्द कोई आतंकवादी हमला हो सकता है।

इसी बीच आस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को संबोधित करते हुए काबुल हवाई अड्डे पर संभावित आतंकी हमले की बात कही है।