हरियाणा: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें बीते 20 नवम्बर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए संभावित कोवैक्सिन की परीक्षण खुराक दी गई थी । टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह हरियाणा के पहले व्यक्ति थे ।

ट्वीट कर दी जानकारी
खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया की, “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूँ और मैं फिलहाल अम्बाला सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। मेरे साथ कुछ दिनों में जिन्होंने भी मुलाकात की है वे अपना कोरोना परिक्षण कराएं।”

टीका लेने वाले राज्य के पहले मंत्री
गौरतलब है कि विज किसी भी राज्य सरकार के ऐसे पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो स्वेच्छा से कोविड-19 के संभावित टीके की परीक्षण खुराक लेने के लिए सामने आए थे। कोवैक्सिन नामक इस संभावित टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया है।