सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया और प्वाइंट टेबल के ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया. अब 10 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतना चाहते हैं.

दरअसल, सुपर फोर के पहले मैच में हारिस रऊफ ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए. मैच के बाद रऊफ ने कहा, ‘मुझे आज यॉर्कर फेंकने की जरूरत नहीं थी। मैं इसी तरह मेहनत करूंगा.’ मैं इस वर्ष के एशिया कप में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का पुरस्कार जीतना चाहूंगा। देखते हैं आगे का सफर कैसा होगा.

हारिस रऊफ ने एशिया कप 2023 में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 3 मैचों में कुल 9 शिकार किए हैं। उन्होंने 2 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. रऊफ ने शुबमन गिल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के विकेट लिए. हालांकि, बारिश के व्यवधान के बाद मैच का नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए.

हारिस रऊफ ने 29 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए अब तक 27 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 53 विकेट हैं. रऊफ ने एकमात्र टेस्ट में 1 विकेट लिया है. इस गेंदबाज ने 62 टी20 मैचों में 83 विकेट लिए हैं. रऊफ के पास सटीक लाइन लेंथ और तेज गति है, जिसके कारण वह गेंदबाजों को चकमा दे देते हैं।