टीम इंस्टेंटखबर
युवा कांग्रेस के प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना पर चुटकी ली है।

बीवी श्रीनिवास ने इस मामले में व्यंग्य करते हुए हार्दिक पटेल के एक 6 साल पुराने ट्वीट को साझा करते हुए उनसे पूछा है कि भाई इसे डिलीट क्यों कर दिया।

दरअसल 6 साल पुराने ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा था, अगर सुबह का देशद्रोही अगर शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे देशद्रोही नहीं कहते हैं।”

इसी ट्वीट के अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट किया और हार्दिक पटेल से पूछा है, “डिलीट क्यों किया हार्दिक भाई??”

मालूम हो कि साल 2015 में पाटिदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल को तत्कालीन गुजरात सरकार ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद वो अगस्त 2016 में जमानत पर जेल से बाहर आ पाये थे। तभी से हार्दिक पटेल भाजपा के खिलाफ काफी मुखर थे और यही कारण था कि उन्होंने साल 2016 में भाजपा के खिलाफ वो ट्वीट किया था।