गुजरात टाइटंस ने मंगलवार शाम को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गए टाटा आईपीएल 2023 मुकाबले में मुम्बई इंडियंस पर 55 रन की शानदार जीत हासिल की। टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल (56 रन, 34गेंदे, 7×4, 1×6) के शानदार अर्धशतक और डेविड मिलर (46 रन, 22गेंदें, 2×4, 4×6) और अभिनव मनोहर (42 रन, 21गेंदें, 3×4, 3×6) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 207 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मुम्बई अपने प्रतिद्वंद्वियों की फायर पॉवर का जवाब नहीं पाई। उसके लिए नेहल वढेरा 40 रनों (21गेंदें, 3×4, 3×6) के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। अफगान स्पिन जोड़ी – राशिद खान और नूर अहमद ने आपस में पांच विकेट बांटे। इस जीत के साथ ही गुजरात ने टीम स्टैंडिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, वो नेट रनरेट के आधार पर केवल चेन्नई से पीछे है क्योंकि दोनों टीमों के 10 अंक हैं।

हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में पहली बार कप्तानी करते हुए टाइटन्स के साथ टाटा आईपीएल खिताब जीता था और वह उस जीत को दोहराते दिख रहे हैं। एक कप्तान के रूप में उनके प्रभाव में प्रगति का सकारात्मक असर आईपीएल विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा पर पड़ा है। उन्होंने कहा, “रक्षात्मक स्थिति से मैच जीतना कठिन होता है, ऐसा हमने टाटा आईपीएल में देखा है। आगे रहकर कप्तानी करना उनकी खासियत है। मैच की शुरुआत तेज गेंदबाजों की बॉलिंग से हुई, क्योंकि गेंद को मूवमेंट मिल रहा था। इसके तुरंत बाद, स्पिनरों को सही समय पर गेंदबाजी के लिए उतारा गया। पिछले मैच में उन्होंने ओस को लेकर अनुमान लगाने में गलती की थी और नूर को अंत में गेंद पकड़ायी थी, लिहाजा हेटमेयर ने उनकी जमकर पिटाई की थी। हार्दिक ने अपनी उस गलती से सीखा और सुनिश्चित किया कि नूर के ओवर पहले ही पूरे किए जाएं। राशिद और नूर को कुल पांच विकेट मिले और हार्दिक की कप्तानी में सुधार होता दिख रहा है। मोहित अच्छा नहीं खेल रहे थे, फिर भी उन्होंने इस गेंदबाज को अंतिम ओवर फेंकने भेजा और महत्वपूर्ण विकेट मिला। भले ही वह एक कप्तान के रूप में खुद भी गेंदबाजी करने उतर सकते थे। लेकिन उन्होंने अपना भरोसा जताते हुए मोहित के खराब दिन को अच्छे दिन में बदल दिया। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या आगे बढ़ रहे हैं और परिपक्व हो रहे हैं।”

राशिद खान और नूर अहमद के स्पिन आक्रमण ने मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया, इस जोड़ी ने शाम को पांच विकेट आपस में बांटे। जिओसिनेमा टाटा आईपीएल विशेषज्ञ ब्रेट ली ने इस जोड़ी के बीच साझेदारी की सराहना की। उन्होंने कहा, “राशिद कभी निराश नहीं करते, यही कारण है कि वह इस समय पर्पल कैप पहने हुए हैं। उन्होंने चार ओवर में से 27 रन देकर दो विकेट चटकाए और उनको नूर अहमद से अच्छा समर्थन मिला। सुंदर जुगलबंदी के साथ सुंदर गेंदबाजी। तेज गेंदबाजों की तरह स्पिनरों को भी जोड़ी में शिकार करने की जरूरत है।”

मुम्बई ने पहली पारी के दौरान बहुत अधिक रन लुटाए, जिस कारण टाइटंस ने विशेष रूप से अंतिम कुछ ओवरों में उसकी गेंदबाजी को सजा दी। आईपीएल विशेषज्ञ पार्थिव पटेल को मुम्बई इंडियंस की गेंदबाजी में कई बड़ी खामियां नजर आई, जिनको ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “जब आप कहते हैं कि मुम्बई इंडियंस की गेंदबाजी में केवल थोड़ी सी कमी है तो आप उदार हो रहे हैं। अगर आप ऐसा सिर्फ एक बार होने की बात करते हैं, तो आप कह सकते हैं कि पिच खराब थी या ओस थी और गेंद ग्रिप नहीं कर रही थी। यह एक सूखा मैदान था और अगर आप ऐसा दो बार करते हैं, तो यह एक पैटर्न बनता दिखता है। जब हम कमेंट्री में बात कर रहे थे कि कैसे मुम्बई एक विकेट लेकर मुकाबले को खत्म कर सकता था। उन्होंने उस मैचों को गंवा दिया जो उनके हाथ में आ रहा था। यदि आप पांच ओवरों में लगभग 80 रन लुटा देते हैं, तो टोटल स्कोर का अधिक होना तय है। टी20 में, टीम की लय भी अहम होती है। मुम्बई को यह पता लगाने की जरूरत है कि डेथ ओवरों में कौन गेंदबाजी कर सकता है और कब किस गेंदबाज का इस्तेमाल करना है।”