स्पोर्ट्स डेस्क
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली की फेक फील्डिंग का मामला अब टूल पकड़ता जा रहा है, कोहली की इस फेक फील्डिंग की बात बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरूरल हसन उठाया था. नुरुल ने कहा था कि मैच के दौरान विराट ने फेक थ्रो किया था. कोहली की इस हरकत पर अंपायर को पांच रन की पेनल्टी लगाना चाहिए थे, नुरुल की इस बात का अब पूर्व भारतीय खिलाडी और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का समर्थन मिला है.

आकाश चोपड़ा ने फेक फील्डिंग के नियम बताते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी. उनका कहना है कि विराट कोहली ने फेक फील्डिंग की थी लेकिन उनको सजा देना अंपायर का काम है. अगर वह कोहली को अंपायर पकड़ ही नहीं पाए तो बाकी बहस का कोई मतलब ही नहीं है. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वो फेक फील्डिंग थी, 100 प्रतिशत थी, वो जो थ्रो मारने की कोशिश कर रहे थे अगर वो अगर अंपायर ने देखा होता तो भारत पर पांच रन की पेनल्टी लगती है. खैर चोरी वहीं जो पकड़ी न जाए. किसी ने नोटिस नहीं किया. अब क्या ही किया जाए जब चिड़िया चुग गई खेत.’

विराट की इस हरकत पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गयी है. विराट की इस हरकत को लोग सही नहीं मान रहे हैं, लोगों का कहना है कि विराट जैसे खिलाडी को इस तरह की हरकत बिलकुल नहीं करना चाहिए, अगर अंपायर ने इसे नोटिस कर लिया होता या बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जागरूक होते और मैदान में अंपायर से इस बात की शिकायत करते तो भारत को पांच रनों की पेनल्टी लगती। बता दें कि बांग्लादेश यह मैच पांच रनों से ही हारा था.