उत्तर प्रदेश

हमीरपुर: गंभीर नवजातों को SNCU में मिल रही नई जिंदगी

  • वर्ष 2021 में 892 नवजातों को भर्ती कर किया गया स्वस्थ
  • परिवार वाले छोड़ चुके थे उम्मीद फिर भी एसएनसीयू की टीम कर रही थी बचाने की जद्दोजहद

हमीरपुर
जिला महिला अस्पताल की सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) जनपद ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों के नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। यहां जन्म के समय गंभीर स्थिति वाले नवजात को भर्ती कर नई जिंदगी दी जा रही है। गत वर्ष (2021) इस वार्ड में 892 नवजात को भर्ती करके नया जीवन दिया गया। कई बच्चे तो यहां तब लाए गए, जब उनके परिवार के सदस्य भी उनके बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे।

माता-पिता छोड़ चुके थे बचने की उम्मीद
मुस्करा ब्लाक के महेरा गांव निवासी अनिरुद्ध की पत्नी वीरवती ने 16 नवंबर 2021 को पुत्र को जन्म दिया। अनिरुद्ध बताते हैं कि समय से पहले प्रसव होने की वजह से बच्चे का वजन महज 990 ग्राम था। बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे। उसी दिन बच्चे को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। एसएनसीयू के डॉ. सुमित सचान ने बताया कि 40 दिनों तक लगातार बच्चा टीम की निगरानी में रहा। 24 दिसंबर को नवजात को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

सुमेरपुर ब्लाक के देवगांव निवासी कमलेश की पत्नी पूजा ने 26 नवंबर 2021 को पुत्र को जन्म दिया। प्रसव समय से पहले हुआ था। जन्म के समय नवजात का वजन सिर्फ एक किलोग्राम था। हालत गंभीर थी। इसे भी उसी दिन एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। बच्चे का ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया गया था। कमलेश भी अपने इस बच्चे के बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे। 33 दिन बाद 29 दिसंबर को बच्चे को सुरक्षित वार्ड से छुट्टी मिली। डॉ. सुमित के अनुसार बच्चा जब लाया गया, तब इंफेक्शन खतरनाक स्तर 80 सीआरपी पर था, लेकिन जब डिस्चार्ज किया गया, तो इंफेक्शन लेवल शून्य पर था। पूजा का यह दूसरा बच्चा था।

मुस्करा के ही गोविंददास की पत्नी रोशनी ने 18 अक्टूबर को सीएचसी मुस्करा में बेटी को जन्म दिया। बच्ची को 48 दिनों तक वार्ड में भर्ती रखा गया था। जन्म के समय बच्चे का वजन 910 ग्राम था। बच्ची को सांस लेने में भी दिक्कतें थीं।

पड़ोसी जनपदों से भी आते हैं गंभीर नवजात
महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. फौजिया अंजुम नोमानी ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड में मौजूदा समय में तीन डॉक्टरों डॉ. सुमित सचान, डॉ. केशव, डॉ. दीपक, स्टाफ नर्स सोनिका सोनी, शारदा, सीता, वंदना, अंजू, नेहा, शालिनी की टीम नवजात शिशुओं का उपचार और देखरेख में लगाई गई है। गत वर्ष 892 बच्चों को वार्ड में भर्ती किया गया, जिसमें 390 ऐसे बच्चे थे, जिनका जन्म महिला अस्पताल में हुआ था जबकि 502 बच्चे जनपद सहित पड़ोसी जनपद से रेफर होकर आए थे। इन बच्चों में ढाई किग्रा वजन तक के बच्चे 372, डेढ़ किग्रा से ढाई किग्रा तक के 401, एक किग्रा से डेढ़ किग्रा तक के 101 और एक किग्रा से कम वजन के कुल 23 बच्चों को भर्ती करके बचाया गया।

गर्भावस्था के समय असावधानी बनती है घातक
महिला अस्पताल की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ.आशा सचान ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान जरा सी असावधानी बच्चे के लिए घातक सिद्ध होती है। सात माह के अंदर प्रसव के केस ज्यादातर ऐसी महिलाओं के साथ होते हैं, जिनका पोषण ठीक नहीं होता है। इसकी वजह से बच्चेदानी कमजोर हो जाती है। बच्चेदानी में इंफेक्शन भी इसका कारण हो सकता है। यह स्थिति जच्चा-बच्चा दोनों के लिए मुश्किल वाली होती है। इसलिए गर्भवती को अपने खानपान और रोजमर्रा के कामकाज के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच कराते रहना चाहिए और ब्लड की कमी न हो, इसके लिए आयरन की गोलियां और डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाएं लेनी चाहिए।

Share
Tags: hamirpur

हाल की खबर

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024