हमीरपुर
कोरोना वैक्सिनेशन का रविवार को एक साल पूरा हो गया। इस दौरान राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुए मेगा वैक्सिनेशन कैंप में टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राउण्ड में सभी आयुवर्ग क लिए दो-दो स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सुबह से ही यहां टीकाकरण में जुट गई। लोगों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह दिखाई दिया। शाम तक इस ग्राउण्ड में दो हजार के आसपास लोगों को टीके लगाए गए थे।

वैक्सिनेशन शुरू होते ही डीएम डॉ.सीबी त्रिपाठी, एसपी केके दीक्षित स्टेडियम पहुंच गए। जहां उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर टीका लगवाने आए लोगों से वार्ता की। इस दौरान एक बुजुर्ग ने डीएम को गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया। डीएम ने मौजूद लोगों से कहा कि टीकाकरण के प्रति अपने आसपास रहने वालों को भी जागरूक करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। सभी लोग जिम्मेदारी से टीका अवश्य लगवाएं। डीएम ने टीका लगवाने आए 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों का भी उत्साहवर्द्धन किया।

शिक्षा, पंचायती और बाल विकास विभाग ने भी किया सहयोग
इस मेगा वैक्सिनेशन कैंप को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा, पंचायती राज और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों ने भी अपना योगदान दिया। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र से कम से कम पांच लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य दिया गया था। शिक्षकों ने इसे बखूबी निभाया।

चल-फिर पाने में अक्षम भी पहुंचे टीका लगवाने
दिव्यांगता और बीमारी की वजह से चल-फिर पाने में अक्षम लोगों ने भी मेगा कैंप में टीका लगवाने में दिलचस्पी दिखाई। शहर के पठकाना मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त अंग्रेजी की प्रवक्ता सुनलिनी (75) अर्थाराइट्स और एक पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद ई-रिक्शा में सवार होकर टीका लगवाने पहुंची। उन्होंने बताया कि वह उरई के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की सेवानिवृत्त अंग्रेजी की प्रवक्ता हैं। अर्थाराइट्स से ग्रसित हैं और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुकी थी। मेगा कैंप लगने की सूचना मिली तो ई-रिक्शा में सवार होकर तुरंत ही दूसरा डोज लगवाने आ गई। उन्होंने वैक्सीन से वंचित लोगों से भी अपील की कि कोरोना को हराने को लेकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

बूस्टर डोज स्टॉल में भी लगी रही भीड़
वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों में भी बूस्टर डोज लगवाने का उत्साह दिखाई दिया। बूस्टर डोज के स्टॉल में सबसे ज्यादा पुलिस कर्मियों की लाइन लगी हुई थी। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर्स ने भी दोनों डोज के नौ माह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज लगवाया।

कैंप को सफल बनाने में जुटे रहे अधिकारी-कर्मचारी
मेगा वैक्सिनेशन कैंप में सीएमओ डॉ.एके रावत, एसीएमओ डॉ.पीके सिंह, डॉ.महेशचंद्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल यादव, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष वर्मा, एसडीएम/ईओ नगर पालिका पीके पाठक, जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव आदि सक्रियता से लगे रहे।