स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस सीजन में यह 10वीं जीत है. वहीं चेन्नई की 13 मैचों में यह 9वीं हार है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा नाबाद 67 रन बनाए.

लक्ष्य पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन जोड़े, लेकिन 8वें ओवर में पथिराना ने ड्रीम डेब्यू करते हुए आईपीएल की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल (18) को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इससे पहले, रिद्धिमान साहा ने कुछ शानदार शॉट लगाए और मैदान पर मैथ्यू वेड ने भी उनका साथ दिया.

दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में 81 रन तक पहुंचा दिया. जीतने के लिए टीम को 53 रनों की आवश्यकता थी. इस बीच, 12वें ओवर में मोईन ने वेड (20) को कैच आउट करा दिया. वहीं, साहा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (7) को भी पथिराना ने पवेलियन भेज दिया, जिससे 13.1 ओवर में चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 100 रन बनाए.

पांचवें नंबर पर आए डेविड मिलर ने साहा के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया और दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए. अंत में साहा ने पथिराना की गेंद पर चौका लगाकर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बना दिए, जिससे गुजरात को सात विकेट से जीत मिली. साहा (67) और मिलर (15) नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 47 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (5) को शमी ने चलता किया. इसके बाद, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेज गति से टीम के लिए रन बनाए. लेकिन 9वें ओवर में साईकिशोर की गेंद पर मोईन (21) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 39 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

चौथे नंबर पर आए एन जगदीसन ने गायकवाड़ का साथ दिया और दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह अपनी पारी को विस्तार नहीं दे सके और 53 रन बनाकर राशिद के शिकार बन गए. इसके अगले ओवर में शिवम दुबे भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे 16.3 ओवर में चेन्नई ने चार विकेट खोकर 116 रन बनाए.

इसके बाद, एमएस धोनी ने जगदीसन के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी से रन जोड़े. लेकिन 20वें ओवर में शमी ने धोनी (7) को आउट कर सिर्फ 6 रन दिए, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए. वहीं, जगदीसन (39) और मिचेल सेंटनर (1) नाबाद रहे. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके. वहीं, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया. गुजरात इस 10वीं जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है.