दिल्ली:
आखिरकार निर्वाचन आयोग ने परंपरा का निर्वाह करते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान का एलान कर दिया है. चुनाव दो चरणों में होंगे। बता दें की निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश की चुनावी तारिख का एलान करते समय गुजरात के चुनाव कार्यक्रम नहीं घोषी किया था जिसपर उसकी काफी आलोचना हुई थी, अपनी सफाई में निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उसने परम्परा का निर्वाह किया है जबकि विपक्ष का कहना था कि निर्वाचन आयोग ने भाजपा को अतिरिक्त समय दिया है ताकि वो अपनी चुनावी घोषणाएं कर सके.

गुजरात के घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. पहले चरण के लिए अधिसूचना 5 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी. चुनाव आयोग ने बताया है कि गुजरात में 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है. इस बार 4 करोड़ 90 लाख 89 हजार 765 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 2 करोड़ 37 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं. इस बार कुल पोलिंग स्टेशन 51 हजार 782 होंगे.

आयोग ने बताया कि 33 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जो यंग पोलिंग टीम द्वारा संचालित किए जाएंगे. ये युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. अनोखे पोलिंग स्टेशन रहेंगे. शिपिंग कंटेनर को भी पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. पहली बार शिपिंग कन्टेनर भी पोलिंग स्टेशन के रूप में काम करेगा. गिर फॉरेस्ट के लिए एक पोलिंग स्टेशन होगा, जहां एक ही वोटर है. पोस्टल वोट के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि जाएंगे. गिर फॉरेस्ट के लिए एक पोलिंग स्टेशन होगा जहां एक ही वोटर है.

अब तक गुजरात के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती रही है. लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने इस चुनावी समर में जोरदार एंट्री मारी है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं औऱ खासकर बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं. केजरीवाल अपनी पार्टी को बीजेपी के सबसे बड़े विकल्प के रुप में पेश करने की कोशिश में लगे हुए हैं.गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे दम खम के साथ ताल ठोंक रही है. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं.