बाराबंकी:
जनपद के अंतर्गत बाबू केडी सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे अजीज खान मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट का उदघाटन समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने किया।

हाकी संघ के अध्यक्ष महबूब उर रहमान ने मुख्य अतिथि अरविंद सिंह गोप और विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र सिंह वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। खेल टीचर तौहीद हसन खां ने मुख्य अतिथि और अतिथियों को बैज लगाया।आज का उद्घाटन मैच लखनऊ हास्टल और बाराबंकी हाकी क्लब द्वारा खेला गया ।पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने दोनो टीमों से परिचय प्राप्त किया।और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बाद किसी का नाम आता है तो वह नाम है बाबू केडी सिंह जी का जिनके नाम से जाना जाता है।उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूं।खेल जीवन के लिए बहुत जरूरी है इससे स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व चेयरमैन धीरेन्द्र, कुमार वर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ,पूर्व प्रमुख चौधरी तालिब नजीब कोकब, अख्तर अजीज खान, हुमायूं नईम खान, बब्बन सिंह एडवोकेट, हसमत अली गुड्डू, गजल इनाम मदनी, डा जावेद, सैयद मोहम्मद हारिस, वीरेंद्र प्रधान,डॉक्टर संजय सिंह यशवंत यादव आकाश यादव दिलीप गुप्ता एडवोकेट,आदि तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।