सोने-चांदी में गिरावट का सिलसिला 5 मार्च, शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 522 रुपये की गिरावट के साथ 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ चांदी 1,822 रुपये गिरकर 64,805 रुपये प्रति किलो ग्राम (Silver price today) पर पहुंच गई है. जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,627 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले साल 4 मार्च 2020 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 43,228 रुपये से बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 217 रुपये की गिरावट के साथ 44,372 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ चांदी 1,217 रुपये गिरकर 66,598 रुपये प्रति किलो ग्राम (Silver price today) पर पहुंच गई है. जो पिछले कारोबारी सत्र में 67,815 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से 12 हजार रुपये से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और अब 12 हजार रुपये तक गिर चुका है। सिर्फ इसी साल में भी सोने में भारी गिरावट आई है। इतना ही नहीं, चांदी में भी 13 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ था और अब सोना 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है।