स्पोर्ट्स डेस्क
पथुम निसानका के हाथों सर 12 रनों पर मिले जीवदान का फायदा उठाते हुआ न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में मैक्कुलम शतक लगाने वाले देश के दुसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. मैक्कुलम ने साल 2012 में शतक जमाया था. ग्लेन फिलिप्स को इस दौरान दो जीवनदान मिले थे.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्लेन फिलिप्स शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका के रिले रोसौव ने शतक जमाने का कमाल किया था. श्रीलंका के खिलाफ फिलिप्स 64 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए, अपनी तूफानी शतकीय पारी में फिलिप्स ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. फिलिप्स को लाहिरू कुमारा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

एक समय कीवी टीम के 3 विकेट केवल 15 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिशेल के साथ फिलिप्स ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई . डेरिल मिशेल 24 गेंद पर 22 रन बनानें के बाद आउट हुए लेकिन फिलिप्स ने यहां से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया और आखिर में 104 रन बनाकर आउट हिए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए.