इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज ने निकाली रक्तदान जागरुकता रैली

लखनऊ:
“अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस” के अवसर पर इरम एजुकेशनल सोसायटी, लखनऊ के तत्वाधान संचालित चिकित्सा संस्थान इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज की ओर से रक्तदान के प्रति जनमानस में जागरूकता का संचार करने हेतु रैली निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, हाथों में पोस्टर लिए हुए बड़ी संख्या में छात्र/छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अब्दुल हलीम क़ासमी ने अतिथि का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि रक्त एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जिसे कृत्रिम रूप से निर्मित नहीं किया जा सकता, इस लिए किसी इच्छुक मरीज़ को उसका जीवन बचाने के लिए रक्त देना मूल्यतम दान है, उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जनमानस के मन में जो अंधविश्वास, भ्रांतियां एवं अनावश्यक भय व्याप्त है उन्हें दूर करने तथा इस बहुमूल्य सामाजिक कार्य हेतु आकर्षित करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर नफा़सत अली (संकायाध्यक्ष, तशरीह-उल-बदन विभाग, राजकीय तकमील-उल-तिब कॉलेज, लखनऊ, सदस्य कार्यकारिणी समिति, महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर) ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रक्तदान के महत्व एवं उपयोगिता को स्पष्ट किया।