स्पोर्ट्स डेस्क
भारत ने न्यूजीलैंड को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भले ही 12 रनों से हरा दिया हो लेकिन न्यूज़ीलैण्ड टीम के स्पिन आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने जो तूफानी पारी खेली उसने शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी की चमक को थोड़ा फीका ज़रूर कर दिया. एक समय पर 29 वे ओवर में 131 रनों पर 6 विकेट गँवा देने वाली कीवी टीम 350 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 337 रनों तक पहुँच है. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

टीम इंडिया की जीत के हीरो शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज रहे. शुभमन गिल ने 208 रनों की बेजोड़ पारी खेली, वहीं तेज गेंदबाज सिराज ने चार विकेट चटकाए. पहला वनडे मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबले को रोमांचक बनाया दो कीवी बल्लेबाजों माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने. ब्रेसवेल और सेंटनर के बीच सातवें विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों की पार्टनरशिप के चलते न्यूजीलैंड ने एक समय 45.3 ओवरों में छह विकेट पर 293 रन बना लिए थे और उसकी जीत भी संभव दिखाई दे रही थी.

लेकिन मोहम्मद सिराज ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर और अगली बॉल पर हेनरी शिपले को आउट करके भारतीय टीम को झूमने पर मजबूर कर दिया. आठ विकेट तो गिर गए थे लेकिन माइकल ब्रेसवेल की तूफानी बैटिंग जारी थी और वह एक छोर से छक्के चौके लगा रहे थे. नतीजा ये हुआ कि मैच आखिरी ओवर में आ पहुंचा. आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और कीवी टीम के पास एक विकेट बचा था. शार्दुल ठाकुर के ओवर की पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने छ्क्का लगाया. फिर अगली गेंद वाइड हुई जिसके चलते चार गेंदों पर 13 बनाने थे. लेकिन शार्दुल की यॉर्कर पर ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और दस छक्के शामिल रहे. वहीं मिचेल सेंटनर ने 57 रनों का योगदान दिया. सेंटनर ने 45 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया,

भारतीय टीम की बात करें तो उसने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए. गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें और कुल पांचवें बल्लेबाज रहे. गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.