खेल

गाले टेस्ट: बेस ने लगाया पंजा, रुट ने पूरा किया पचासवां पचासा

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये श्रीलंका दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम ने गाले के मैदान पर गुरुवार से अपना पहला टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डॉम बेस के उसकी एक न चली और पूरी टीम महज 135 रन पर सिमट गई। डॉम बेस ने इंग्लैंड के लिये 10.1 ओवर की गेंदबाजी की और 30 रन देकर 5 विकेट चटकाने का काम किया।

वहीं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 9 ओवर गेंदबाजी कर 20 रन दिये और 3 विकेट हासिल किये। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिये कुसल मेंडिस लगातार चौथी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान चंडीमल ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिये कुशल परेरा (20), एंजेलो मैथ्यूज (27), दिनेश चंडीमल (28), दाशुन शनाका (23), डिकवेला (12) और हसरंगा (19) ही दोहरे आंकड़े में पहुंच सके, इनके अलावा 4 खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे तो वहीं पर थिरिमने 4 रन पर वापस लौट गये।

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और महज 17 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे विकेट के लिये जॉनी बेयरस्टो (47) और जो रूट (66) ने 110 रनों की साझेदारी कर ली है।

जहां बेयरस्टो अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाने के करीब हैं तो वहीं पर जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में आज अर्धशतकों की फिफ्टी पूरी की। जो रूट ने 5 चौकों की मदद से अपने करियर का 50वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की बढ़त से महज 8 रन ही दूर रह गये हैं।

श्रीलंका के लिये एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर के 6000 रन पूरे करने का कारनामा भी किया। वह श्रीलंका के लिये 6000 रन पूरे करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गये हैं, उनसे पहले कुमार संगकारा (12400), महेला जयवर्धने (11814), सनथ जयसूर्या (6973) और अरविंद डिसिल्वा (6361) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के लिये यह कारनामा किया है।

Share
Tags: base

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024