ब्रिस्बेन: भारत ने युवा खिलाड़ियों के दम पर ब्रिस्बेन में जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में वापसी कर ली है। तीसरे दिन टीम इंडिया 336 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों के खेल तक अपनी दूसरी पारी में 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 20, जबकि मार्कस हैरिस 1 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 54 रन की है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसे जीतने वाला देश सीरीज अपने नाम कर लेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। मार्नस लैबुशेन (108) ने मैथ्यू वेड (45) के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 47, जबकि कप्तान टिम पेन ने 50 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 सफलता हाथ लगी।

भारत की शुरुआत खासा नहीं रही। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुभवी रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम इंडियो को संभालने की कोशिश की। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े। दूसरे दिन का खेल दूसरे सत्र से आगे नहीं बढ़ सका। बारिश के चलते आखिरी सेशन पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (25), कप्तान अजिंक्य रहाणे (37), मयंक अग्रवाल (38) और ऋषभ पंत (23) ने कुछ हद तक पारी में योगदान देने की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे।

यहां से डेब्यूटेंट वॉशिंगटन सुंदर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर भारत को संकट से निकाला। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई। ठाकुर 11 बाउंड्री की मदद से 67, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 8 बाउंड्री के दम पर 62 बनाकर आउट हुए। इनके दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 5 शिकार किए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क-पैट कमिंस ने 2-2, जबकि नाथन लियोन ने 1 शिकार किया। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 33 रन की लीड शेष रह गई।