लखनऊ: कोविड प्रोटोकाल का लगातार उल्लंघन करने के आरोप में लखनऊ के पॉश इलाके में सहित फन मॉल को प्रशासन ने सील कर दिया है.

गौरतलब है कि पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में राजधानी लखनऊ पहले नंबर पर है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1230 कोरोना के नए केस आये जिसमें 361 लखनऊ के हैं। जांच में प्रशासन को पता चला कि फन मॉल में कोविड प्रोटोकाल का पालन नही हो रहा है जिसके बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने फन मॉल को सील करने के आदेश दिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा कानपुर और प्रयागराज में दो-दो तथा वाराणसी, मुजफ्फरनगर और चंदौली में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1230 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 361 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 116, कानपुर में 97 और प्रयागराज में 56 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।