नई दिल्ली: तमिलनाडु के सीएम ईपीएस पलानीस्‍वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी के मामले में डीएमके नेता ए. राजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा को 48 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान है. गौरतलब है कि राजा ने एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु के सीएम और एआईएडीएमके नेता पलानीस्‍वामी के खिलाफ अपमानजनक टिप्‍पणी की थी.

सभी पार्टियों ने की आलोचना
इस मामले में उन्‍हें सभी पार्टियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. सत्‍ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की ओर से मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. मामले में चुनाव आयोग ने राजा को तलब किया था. हालांकि राजा ने हालांकि बाद में अपनी टिप्‍पणी के लिए माफी मांगी थी लेकिन इसके बाद भी वे लोगों की आलोचना से बच नहीं पाए थे.तमिलनाडु में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.

कड़ा मुकाबला
तमिलनाडु में सत्‍तारूढ़ AIADMK को इस बार DMK से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी ने जहां AIADMK के साथ गठबंधन किया है, वहीं कांग्रेस ने स्‍वर्गीय एम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के साथ गठजोड़ किया है. तमिलनाडु के दो कद्दावर नेता जयराम जयललिता और एम. करुणानिधि के निधन के बाद राज्‍य में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.