लखनऊ

आध्यात्म से ही व्यक्ति जीवन में नैतिक मूल्यों के प्रति सजग होता: स्वामी सौमित्रिप्रपन्नाचार्य

गोमतीनगर लखनऊ में ‘श्री राकेश कुमार मित्तल स्मृति सद्भावना मिलन समारोह’ आयोजित

प्रे रि
अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिये ख्यातिलब्ध वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी, कबीर शान्ति मिशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक साधक रहे भगवद्धामवासी राकेश कुमार मित्तल जी की स्मृति में “श्री राकेश कुमार मित्तल स्मृति सद्भावना मिलन समारोह” का आयोजन रविवार को ‘स्मृति भवन’में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ‘कबीर शान्ति मिशन’ और ‘श्रीराम प्रपत्ति पीठ न्यास’ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आध्यात्म और चिकित्सा आचार-शास्त्र  (मेडिकल ऐथिक्स)’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित हुई।

अपने स्वागत उद्भोदन में स्वामी (डाॅ.) सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने कहा कि आध्यात्म से ही व्यक्ति जीवन में नैतिक मूल्यों के प्रति सजग होता है जो व्यक्ति के व्यवहार में परिलक्षित होता है एवं समाज को लाभान्वित करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.प्र. के पूर्व लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति एस. सी. वर्मा ने करते हुए कहा कि एक चिकित्सक का प्रमुख उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिये। उसे धन या पुरस्कार की चाह को गौण रखते हुए चरित्र को ऊँचा रखना चाहिये। किसी भी चिकित्सक को कानून में प्रतिबंधित कार्यों को करने से बचना चाहिये।

स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक डाॅ. अनिल मिश्र ने कहा कि एक चिकित्सक को महामारी और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये प्रशासन की मदद करनी चाहिये, साथ ही उसे स्वास्थ्य निधि और संसाधनों के गलत इस्तेमाल को रोकने की कोशिश करनी चाहिये।  ख्यातिप्राप्त यूरोलाजिस्ट डाॅ. गौरव ने कहा कि चिकित्सक को अपने व्यवसाय के उद्देश्य और मानवता की सेवा के लिये हर उस रोगी का इलाज करने की चेष्टा करनी चाहिये, जिसके रोग का इलाज करने में वह सक्षम हो। एक चिकित्सक को चाहिये कि वह रोगी के हित को सर्वोपरि रखकर परामर्श दे और अनावश्यक परामर्श देने से हमेशा बचे।

प्रेसिजन हॉस्पिटल की प्रबंधक अरोहिणी नारायण ने कहा कि स्वास्थ्य एक प्रकार का मानवाधिकार ही है, अतः चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सा पेशेवरों को मेडिकल एथिक्स के सिद्धांतों का गंभीरता से पालन करना चाहिये। समाज यदि चिकित्सक को भगवान मानता है, तो चिकित्सकों का भी परम कर्तव्य है कि अपने पेशे को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूजा समझकर करें। कार्यक्रम के समापन पर मिशन के सचिव एवं मुख्य संयोजक ई. राजेश कुमार अग्रवाल जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मिशन समाज में सकारात्मक सोच को लाने के लिए क्रियाशील है और संगोष्ठी, सत्संग एवं सेवाकार्यों के माध्यम से अपने लक्ष्य की पूर्ति के प्रति निरंतर प्रयत्नशील है।

कार्यक्रम में एन. एन. उपाध्याय जी (आईएएस), जयशंकर मिश्रजी (आईएएस), प्रो. कीर्ति नारायण समेत लखनऊ एवं प्रदेश के अनेक प्रबुद्ध जन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षाविद् एवं अनेक सम्मानित जन सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का विद्वतापूर्ण कुशल संचालन ‘इण्डिया मीडिया रिलेशंस’ के सीईओ एवं ‘कबीर भारती आश्रम’ के अध्यक्ष आचार्य प्रमिल द्विवेदी के द्वारा सम्पन्न हुआ।

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024