टीम इंस्टेंट
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ली ड्रियन ने शनिवार को साफ़ कर दिया है कि अफ़ग़ानिस्तान में नव गठित तालिबान सरकार से फ्रांस का कोई रिश्ता नहीं होगा.

फ्रांस के विदेश मंत्री ने स्थानीय चैनल से बात करते हुए कहा, ‘तालिबान ने कहा था कि वे कुछ विदेशियों और अफगानों को स्वतंत्र रूप से जाने देंगे और एक समावेशी सरकार बनाएंगे, लेकिन वे झूठ बोल रहे हैं.’ ड्रियन ने कहा, ‘फ्रांस उस सरकार को मान्यता देने या उसके साथ किसी भी तरह के संबंध रखने से इनकार करता है . हम देखना चाहते हैं कि तालिबान अपनी तरफ से क्या करता है और उन्हें आर्थिक मामले में क्या करना है, ये फैसले लेने की जरूरत होगी. साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंधों की भी आवश्यकता होगी. अब यह उनके ऊपर है.’

फ्रांस ने करीब 3,000 लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला है और इस निकासी को सक्षम बनाने के लिए तालिबान के साथ बातचीत की थी. ड्रियन ने कहा कि अब भी कुछ फ्रांसीसी नागरिक और कुछ सौ के करीब अफगान अफगानिस्तान में हैं, फ्रांस का अफगानिस्तान से बस इतना ही संबंध बचा है.

फ्रांस के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और इनके दूसरे सहयोगी देशों ने भी अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकाला था . हालांकि अब भी कई विदेशी नागरिक काबुल में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए इनकी सरकारें कोशिश कर रही हैं.