मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में स्टुअर्ट ब्रॉड (stuart broad) ने पहली पारी में 45 का सामना किया। इस दौरान ब्रॉड ने 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोका, जो महज 33 गेंदों में पूरा हुआ।

इंग्लैंड की ओर से अब तक इयान बॉथम (ian botham) ने सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी लगाई है। बॉथम ने ये कारनामा 1981/82 में भारत के खिलाफ दिल्ली में किया था। टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वालों की फेहरिस्त में ब्रॉड संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं।

टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले


28 इयान बॉथम बनाम भारत, दिल्ली 1981/82
32 इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल 1986
33 एलन लैंब बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1991/92
33 एंड्रू फ्लिंटॉफ बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन 2001/02
33 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर 2020