इंग्लैंड टेस्ट टीम के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच है। ये वही गेंदबाज है जिसके एक ओवर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे.

अपने करियर की शुरुआत में 6 गेंदों पर 6 छक्के खाने के बाद ब्रॉड ने खुद को साबित किया और कड़ी मेहनत से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस आर्टिकल में हम आपके लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के पांच अनसुने रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। नीचे विस्तार से पढ़ें…

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले छठे गेंदबाज हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (183*), रिकी पोंटिंग (182), स्टीव वॉ (168) हैं। ब्रॉड ने 167 टेस्ट खेले हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड घर के राजा हैं। उन्होंने अपने घर यानी इंग्लैंड में कुल 396 विकेट लिए हैं. इस सूची में वह मुथैया मुरलीधरन (493) और जेम्स एंडरसन (434) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को बुलाया. उन्होंने टेस्ट में वार्नर को 17 बार आउट किया है। टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है. जिन्होंने एक साथ 138 मैच खेले और 1037 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस मामले में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी है, जिन्होंने 104 मैचों में 1001 विकेट लिए थे.

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार आउट किया है। दुनिया का कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर सका. उनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस, कपिल देव, मैल्कम मार्शल और कर्टनी वॉल्श ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार आउट किया है।