टीम इंस्टेंटखबर
कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब देश में पैर पसारते जा रहा है. महाराष्ट्र में बुधवार को इस नए वैरिएंट के 4 नए मरीज मिले हैं. राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या अब 32 हो गई है.

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 64 केस आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में आए हैं. नोएडा में विदेश से लौटे 5 यात्री संक्रमित मिले हैं, जिनके सैंपल भेजे गए हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में आज से पहली से 7वीं क्लास के स्कूल खोल दिए गए हैं. वहीं, ब्रिटेन में ओमिक्रॉन अब डराने लगा है. वहां इस वैरिएंट से पहली मौत हो चुकी है.

आज महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक 65 साल के बुजुर्ग की ओमिक्रॉन टेस्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. पिछले हफ्ते शहर के सर्कुलर रोड पर रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग UAE से आए थे, आते ही उनकी कोरोना जांच की गई, और पॉजिटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजे गए थे. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी बुलढाणा के तहसीलदार ने दी है. मरीज का इलाज शुरू है और उनकी तबीयत स्थिर है.