बाराबंकी:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे ज़िले बाराबंकी में बुधवार को नमाज़ पढ़कर बाहर निकले चार बच्चों को एक कार ने रौंद दिया जिसमें चारों की मौत हो गयी. चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पर गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बताया कि चारों किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक हादसा बाराबंकी के कोतवाली क्षेत्र स्थित बदोसराय में एक स्कूल के पास हुआ। यहां नमाज पढ़कर घर लौट रहे चार किशोरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

आरोपी चालक हादसे के बाद कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोर पहले 10 फीट तक हवा में उछले, इसके बाद कार ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले किशोरों की पहचान खालिद (14), शाह (14), रेहान (14) और रईस (18) के रूप में हुई है। परिवारवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है।

हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने आरोपी की कार को तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी और भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंग गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।