लखनऊः उन्‍नाव से पूर्व सांसद अनु टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। गुरुवार को टंडन ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। कांग्रेस ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

अखिलेश ने किया स्वागत
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पूर्व सांसद अनु टंडन के सपा में शामिल होने पर मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और अभिनंदन करता हूं। इनके साथ बड़ी संख्या में आए साथी सहयोगियों का भी मैं स्वागत करता हूं।

2022 में सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी
सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा से जनता की नाराजगी है। किसी भी सवाल का जवाब भाजपा के पास नहीं है इसलिए यूपी को और देश को भाजपा से बचाना है…लोग कह रहे हैं कि नवंबर में वैक्सीन, दिसंबर में वैक्सीन मुझे तो बस इतना पता है कि 2022 में सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी। 2022 से खुशहाली ही खुशहाली।

प्रदेश नेतृत्व से नाराज़ थीं अन्नू टंडन
टंडन पिछले काफी समय से पार्टी के कार्यक्रमों में कोई रुचि नहीं ले रही थीं। टंडन ने ट्विटर पर जारी एक बयान में अपना त्यागपत्र सोनिया गांधी को भेजने की जानकारी दी थी। टंडन ने ऐसे समय में इस्‍तीफा दिया है जब उन्‍नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है। सपा को फायदा मिलेगा।