बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मुर्तजा की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार शाम पॉजिटिव आई। वह पिछले कुछ दिनों से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। फिलहाल मुर्तजा इस वक्त अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे। मुर्तजा संसद के सदस्य हैं और इस महामारी के दौरान राहत अभियान चला रहे थे।

मुर्तजा के भाई ने कहा, ”वह (मशरफे) पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थे। शुक्रवार को उनका टेस्ट हुआ और शाम को रिपोर्ट आ गई। वह ढाका में अपने घर पर आइसोलेशन में हैं उनके लिए दुआओं की जरूरत है।”

मशरफे मुर्तजा ने 8 नवंबर 2001 को अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इस राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज ने टेस्ट में 78, वनडे में 270, जबकि टी20 में 42 शिकार किए हैं। मुर्तजा ने बल्ले से 36 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 797 रन बनाए हैं। वहीं 220 वनडे मैचों में 28 बार नाबाद रहते हुए 1787 रन जुटाए हैं। 54 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 39 पारियों में वह 377 रन बना चुके हैं।