कुर्सी विधानसभा में सपा के चुनाव प्रचार ने पकड़ा ज़ोर

फहीम सिद्दीक़ी
तहसील फ़तेहपुर (बाराबंकी): कुर्सी विधानसभा 266 के अंतर्गत ग्राम सभा बिंदौरा मे ग्राम प्रधान बबलू यादव द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक जिला महासचिव हाजी उसामा अंसारी ने गांव वालों से मुलाकात की. वही सूरतगंज ब्लाक के ग्राम सभा उमरी ,पारा , इस्लामपुर, लोहारपुर, आदि गांव गांव पहुंच कर समाजवादी पार्टी के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर उसामा अंसारी ने लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और लोगों से कहा कि जब उत्तर प्रदेश में किसान का बेटा मुख्यमंत्री होता है तभी विकास की गंगा बहती है,और हर गरीब, बेसहारा, अशहाय व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आती है।

समाजवादी पार्टी ने यह अभियान चलाया है कि गांव गांव समाजवादी पार्टी का झंडा लहराए और 2022 में सपा की सरकार बनेगी और देश के सबसे युवा नेता अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

इस मौके पर उसामा अंसारी ने गांव गांव जाकर जनता को पार्टी का झंडा, टोपी और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि आने वाला समय समाजवादियों का है, सपा की सरकार बनते ही महंगाई पर रोक लगेगी, भ्रष्टाचार खत्म होगा, आम जन मानस खुशहाल जीवन यापन करेगा। यह बीजेपी की सरकार जब आम जनता की नहीं है जिसने प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनाई तब किसके होंगे। इनका जाना तय है और अखिलेश यादव को पूर्ण बहुमत मिलना भी तय है, सपा की सरकार बनाओ, महंगाई बेरोजगारी से छुटकारा पाओ।

इस मौके पर मुख्य रूप से गंगा रावत ,आकाश यादव ,विमलेश यादव, नीरज यादव, रामकिशोर वर्मा ,अतुल वर्मा ,अनुज वर्मा ,नुरुलहुदा अंसारी, मतलूब अली ,मोहम्मद फैसल ,राम किशोर सिंह, मुन्ना यादव, लोकेश सिंह, मोहम्मद अमान, राजा खान , किशोर यादव, अतुल वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।