लखनऊ

कानून को बनाए रखने में फॉरेंसिक साइंस की अपनी एक अलग भूमिका है: अवनीश अवस्थी

लखनऊः
अवनीश अवस्थी (से0नि0 आई0ए0एस0 अधिकारी) ने आज उ0प्र0 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ के छात्रों को “फॉरेसिंक साइंस कानून का राज स्थापित करने में सहायक” विषय पर एक बृहद व्याख्यान दिया । उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि कानून को बनाए रखने में फॉरेंसिक साइंस की अपनी एक अलग भूमिका है । किसी भी गम्भीर अपराध के प्रकरण में फॉरेंसिक साइंस के माध्यम से साक्ष्यों को संकलित कर बड़े से बड़े प्रभावशाली व्यक्ति को जो अपराध में सम्मलित है, उसके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।

व्याख्यान का शुभारम्भ निदेशक यूपीएसआईएफएस, डॉ. जी.के. गोस्वामी के सम्बोधन से हुआ । डॉ. गोस्वामी ने यूपीएसआईएफएस द्वारा कम समय में हासिल की गई उपलब्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने यूपीएसआईएफएस में प्रचलित एवं आगामी पाठ्यक्रमों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि आने वाले वक्त में इन कोर्सेंस की अवश्यकता बढ़ेगी । इन कोर्सों में शिक्षित छात्रो को देश के साथ विदेशों में भी काम करने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा ।

अवनीश अवस्थी ने भारतीय न्याय प्रणाली के अनुसार फोरेंसिक विज्ञान के लिए वन स्टॉप शैक्षणिक संस्थानों के रूप में यूपीएसआईएफएस के विकास हेतु डॉ. जी.के. गोस्वामी को बधाई दी। उन्होंने कानून के शासन को कायम रखने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक त्वरित न्याय पहुंचाने में फोरेंसिक के महत्व से संबंधित अपने अपर मुख्य सचिव के कार्यकाल के दौरान के विभिन्न अनुभवों को भी साझा किए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक आदान-प्रदान के विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से अपने माता-पिता, शिक्षकों, बड़ों और राष्ट्र का सम्मान करने हेतु प्रोत्साहित किया । व्याख्यान का संचालन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । छात्रों ने भी खुले मन से अवनीश अवस्थी से बात चीत कर उनके अनुभव से प्रशासनिक वातावरण की सीख ली ।

व्याख्यान के बाद निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने स्मृति चिन्ह देकर अवनीश अवस्थी को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 सतीश कुमार एवं उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी सहित संस्थान के शिक्षकगण भी मौजूद रहे ।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024