राजग ने चुना विधायक दल का नेता, सुशील मोदी होंगे डिप्टी
पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुन लिया गया ।

नई सरकार में मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।

जेडीयू ने चुना विधायक दल का नेता
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुन लिया गया ।

सुशील मोदी फिर बनेंगे डिप्टी सीएम
खबर के अनुसार सुशील मोदी मोदी एक बार फिर से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम फाइनल किया गया है। सुशील मोदी को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुना गया है।