पटना: बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को थम गया। प्रचार के आखिरी दिन यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने चुनावी रैली की। बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार की 71 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग होनी है।

1066 प्रत्याशी मैदान में
यहां पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। पहले फेज में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता करेंगे। पहले चरण में पटना जिले की पांच, भागलपुर की दो, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

आठ मंत्रियों की इज़्ज़त दांव पर
पहले चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों की साख दांव पर लगी है, इन मंत्रियों में गया से कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, दिनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजापुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा और चैनपुर से अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद हैं।