टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी ने जकड रखा है जिसकी वजह से अबतक 40 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा कि डेंगू वायरस के हेमरोजेनिक नाम के खतरनाक वैरिएंट के कारण रोगी को तेजी से बुखार आने के बाद प्लेटलेट्स गिरने लगती हैं और साथ ही ब्लीडिंग शुरू हो जाती है जो मौत का कारण बनती है.

डीएम के दावे के अनुसार यह रहस्यमयी बुखार मच्छर के काटने से ही होता है। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वह गली मोहल्ले में कहीं भी गंदा पानी जमा न होने दें। डीएम आज खुद माइक लेकर संक्रमित इलाके झलकारी नगर, ऐलान नगर, कैलाश नगर, कौशल्या नगर, सुदामा नगर पहुंचे थे। उन्होंने लोगों को चेताया कि यदि उन्हें इस बीमारी से बचना है तो वे अपने घर के आसपास सफाई बना कर रखें।

बता दें, यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के बीच डेंगू कहर बरपा रहा है। दो दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि 32 बच्चे सहित 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मंगलवार को भाजपा विधायक मनीष असीजा ने 40 से अधिक बच्चों की मौत होने का दावा किया था।