टीम इंस्टेंटखबर
गुरुग्राम की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में गर्ल फ्रेंड को लेकर हुई गोलीबारी में फाइनल इयर के एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गयी. शूटआउट की यह घटना गुरुग्राम के फर्रुखनगर स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में 8 अक्टूबर को थी.

वकालत की पढ़ाई करने वाले लक्की नाम के छात्र पर घटना को अंजाम देने का आरोप है. बताया जा रहा है कि यह सारा विवाद गर्लफ्रैंड को लेकर हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मृतक विनीत की यूनिवर्सिटी में पार्क के लक्की के बीच गर्ल फ्रेंड को लेकर किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद लक्की ने विनीत पर फायरिंग कर दी. विनीत को फ़ौरन यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद लक्की और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए. मृतक विनीत यूपी के शामली का रहने वाला था. पुलिस ने इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी से कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि लक्की और विनीत के बीच किसी छात्रा को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद लक्की ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.