नई दिल्ली: कटड़ा के माता वैष्णो देवी मंदिर के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के पास लगी. आग इतनी भीषण थी कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता था. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. जहां आग लगी है वह जगह माता वैष्णो देवी की गुफा से महज 100 मीटर की दूरी पर है.

बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण काउंटिंग रूम में आग लगी है. थोड़ी देर में ही आग बढ़ गई. श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. जानकारी के मुताबिक ज्यादातर आग को बुझा लिया गया है. इस मामले में श्राइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति को काबू में पा लिया गया है. यात्रा फिर से शुरू हो रही है. घबराने की जरूरत नहीं है.

वहीं स्थानीय प्रशासन ने बताया की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. आग को बुझाने के दौरान दो लोगों को हल्की चोट भी आई. शुरुआत में लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटे तेजी से बढ़ने लगी, जिसके कारण आग नहीं बुझाई जा सकी.

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मार्च से अलग-अलग राज्यों में सख्तियां थीं. लेकिन जून में कोरोना के मामले कम होने के बाद से भक्तों की संख्या बढ़ गई है. इसके कारण स्थानीय कारोबारी खुश हैं.