लखनऊ:
रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, उनके खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक ऐशबाग के शिवेंद्र मिश्रा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए रामचरित मानस से जो आपत्तिजनक अंश है, उसे बाहर करना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए.

स्वामी प्रसाद के इस बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ था. मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने जहां इसे चीप पब्लिसिटी करार दिया था, वहीं बीजेपी ने कहा था कि वह जानबूझकर रामचरित मानस का अपमान कर रहे हैं. उधऱ, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि रामचरितमानस हिंदुओं की आस्था का आधार है. रामचरितमानस सामान्य किताब नहीं धार्मिक ग्रंथ है. रामचरितमानस पर टिप्पणी करने से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्या जो बोल रहे हैं, उससे सपा का सत्यानाश होना सुनिश्चित है.