टीम इंस्टेंटखबर
यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी के 6 बागी विधायक सपा में शामिल हो गए. लखनऊ पार्टी कार्यालय में स्‍वामी प्रसाद मोर्य समेत बीजेपी के आठ विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा का दामन थामा. सपा के साथ आने वालों में स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशनलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति, चौधरी अमरसिंह शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी के लिए बड़ा सियासी नुकसान माना जा रहा है.

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल होने से पहले स्‍वामी प्रसाद मोर्य ने दावा किया था कि बीजेपी के कई विधायक भगवा पार्टी को अलविदा कहने वाले हैं, और ऐसे विधायकों की लंबी कतार है.अब इस बात की अटकलें तेज हैं कि योगी सरकार के कई और मंत्री , विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने भी मौर्य के बाद पार्टी का दामन छोड़ दिया है.

वहीं समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि राज्य में एक दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी को छोड़ने की तैयारी में हैं और जल्द ही वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि अभी तक बीजेपी ने कई नेताओं को झटका दिया और अब मैं उसे झटका दे रहा हूं. उन्होंने अपनी बेटी संघमित्रा गौतम को लेकर कहा था कि वह बीजेपी सांसद बनी रहेंगी. यानी साफ है कि मौर्या के साथ उनकी बेटी एसपी में नहीं जा रही हैं.