स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में खेलनी वाली टीमों को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. शाहिद आफरीदी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जायेगा, हालाँकि उन्होंने विनर टीम का नाम नहीं लिया। वहीँ पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल होने की बात कही थी, पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के चैम्पियन बनने की बात कही थी.

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर अपनी राय दी है. अफरीदी ने माना है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम पहुंचेगी. हालांकि अफरीदी ने यह नहीं बताया कि आखिर में चैंपियन कौन होगा लेकिन फाइनलिस्ट को लेकर अपनी ओर से भविष्यवाणी जरूर की है.

बता दें कि इसके अलावा अफरीदी ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर भी अपनी बात की और कहा कि क्या कोहली के अंदर अभी भी पहले जैसे रिकॉर्ड बनाने की ललक बाकी है. अफरीदी ने कहा कि कोहली को आगे रन बनानें ही होंगे. उनसे सभी को उम्मीद है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि क्या कोहली के अंदर फिर से नंबर वन बनने की जो जज्बा पहले हुआ करती थी क्या वो बाकी है.

दरअसल हाल के समय विराट कोहली कोई बड़ा स्कोर इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं लगा पाए हैं. यही कारण है कि फैन्स और आलोचकर्ता लगातार विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी ओर से चर्चा कर रहे हैं. अब कोहली एशिया कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल होंगे. इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.